बरेली, अगस्त 26 -- फतेहगंज पूर्वी। बरेली-लखनऊ हाईवे पर निकसुआ सोमवार रात एक सीएनजी टैंकर से गैस रिसाव होने लगा। चालक और उसका सहायक टैंकर छोड़कर हाईवे से दूर जाकर खड़े हो गए। हाईवे पर एक के पीछे एक वाहनों की लाइन लग गई। जब तक पुलिस पहुंचती कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पूरी तरह से गैस निकलने के बाद ही रिसाव बंद हो सका। करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। हाईवे पर देर रात 9:00 बजे के करीब निकसुआ पेट्रोल पंप के पास एक सीएनजी टैंकर से अचानक गैस का रिसाव होने लगा। चालक को जैसे ही पता चला तो उसने टैंकर रोका सहायक को लेकर दूर भाग निकला। गैस निकलने की तेज आवाज सुनकर अन्य लोगों ने वाहन रोक लिए। थोड़ी ही देर में हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर के पास जाने से लोगों को रोका। टेंकर से पूरी गैस निकलने के बाद गैस का रिसाब बंद हुआ। पुलिस...