सीतापुर, नवम्बर 14 -- अटरिया, संवाददाता। लखनऊ- सीतापुर हाईवे पर शुक्रवार देर शाम अटरिया के गोधना में विपरीत दिशा में आ रही बाइक सवार रोडवेज बस से टकरा गया। बस में फंसकर बाइक 30 मीटर तक सड़क पर घिसटती गई। इसके बाद अचानक बस में आग लग गई। बस रुकी तो आग की लपट देख यात्री चीखते हुए बाहर भागे। देखते ही देखते बर आग का गोला बन गई। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस और बाइक काफी हद तक जल चुकी थी। हालांकि बस में सवार 39 यात्री बाल- बाल बच बए। छह यात्रियों को मामूली चोट आई है। गोला डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार को लखनऊ से लखीमपुर जा रही थी। बस में 39 यात्री सवार थे। शाम 6:30 बजे बस गोधना ईदगाह पहुंची ही थी तभी विपरीत दिशा में आ रहा बाइक सवार बस से टकरा गया। बस चालक जब तक कुछ समझ पाता बाइक बस में फंसकर 30 मीटर तक घिसट...