लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ-हरदोई हाइवे पार कर खाना खाने जा रहे एक युवक को शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे घायल युवक की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग निकला। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे वाहन का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। माल थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव निवासी 26 वर्षीय भागीरथ दिल्ली में काम करता था। वह इन दिनों अपने घर आया था। शनिवार को डिलीवरी के लिए उसने पत्नी लक्ष्मी को रहीमाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहीं शाम को वह लखनऊ-हरदोई हाइवे पार कर खाना खाने जा रहा था। तभी संडीला की तरफ से आए एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भागीरथ को रौंद दिया और भाग निकला। हादसे में भागीरथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घट...