लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ-हरदोई रोड पर दुबग्गा चौराहा पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। एक किमी से भी अधिक लंबे फ्लाईओवर के निर्माण से यहां पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड और आईआईएम रोड से आने वालों का भी समय बचेगा। सेतु निगम ने इसे अपनी कार्ययोजना में शामिल करते हुए निर्माण के लिए खाका तैयार कर लिया है। धनराशि स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। दुबग्गा चौराहे पर आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड, आईआईएम रोड सहित अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के कारण हमेशा ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। जिसके कारण अक्सर यहां जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार तो यहां जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इस समस्या को लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने रखा। लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सांसद...