लखनऊ, सितम्बर 25 -- त्योहारों पर भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन 52 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। ट्रेनों की समय सारिणी को लेकर मंथन किया जा रहा है। हालांकि, पहले 60 ट्रेनें चलाने की योजना थी। बोगियों की उपलब्धता के अनुसार इसमें बदलाव किया गया है। हालांकि, रेलवे बोर्ड की तरफ से लखनऊ होकर बिहार, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली के लिए सौ से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह ट्रेनें उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की हैं। बावजूद इसके दशहरा, दीपावली व छठ पर्वों में लखनऊ से यात्रियों की भारी भीड़ के चलते बिहार और कोलकाता की तरफ जाने और मुंबई और दिल्ली की तरफ से लखनऊ और गोरखपुर की तरफ आने वाले यात्रियों को ट्रेनों में बर्थ नहीं मिल रही है। त्योहार स्पेशल सहित रूटीन ट्रेनों में अभी से ही ...