लखनऊ, नवम्बर 20 -- दिल्ली विस्फोट के बाद सैकड़ों मोबाइल नंबरों में 200 से अधिक ऐसे नंबर चिह्नित किए गए हैं जिनको संदिग्ध माना जा रहा है। इन सभी को सर्विलांस पर लेकर पड़ताल की जा रही है। इनमें कई नंबर लखनऊ, सहारनपुर और फरीदाबाद के डाक्टरों के भी है। डा. शाहीन अंसारी, इसका भाई डा. परवेज, डा. आदिल समेत लखनऊ व कानपुर के डाक्टरों से लम्बी पूछताछ के बाद इन नम्बरों को चिह्नित किया गया है। एटीएस को डा. शाहीन और डा. आदिल के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल से ही उसके भाई डा. परवेज अंसारी व कानपुर के तीन डाक्टरों के बारे में पता चला था। इसके बाद ही एटीएस ने डा. परवेज के घर तलाशी के बाद कानपुर में कार्डियोलॉजिस्ट को पकड़ा था। इन सभी से महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी। डा. परवेज तो अभी तक जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है। उससे और उसके सम्पर्क में रहने वाले ...