लखनऊ, अगस्त 5 -- जैतीपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर मेगा इंटरलॉकिंग के चल रहे कार्य के कारण इस रूट की ट्रेनों के समय की व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। परेशानहाल यात्री रेल मंत्रालय से लेकर रेल मंत्री तक के एक्स पर पोस्ट कर शिकायतें कर रहे हैं। बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। उधर, कई स्टेशनों पर ट्रेनों को घंटा खड़ा रखने पर भी यात्रियों ने गहरी नाराजगी जताई। एसी स्पेशल (क्लोन) से सफर कर रहे एस कुमार ने रेल मंत्रालय को एक्स पर पोस्ट कर इस ट्रेन के छह घंटे देरी से चलने पर नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि इसे ऐशबाग स्टेशन पर बिना वजह खड़ा कर दिया गया है। गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस से जयपुर जा रहे रौनक केडिया ने पोस्ट में कहा कि एक तो यह ट्रेन चार घंटा देरी से रवाना हुई। अब इसे ऐशबाग स्टेशन पर आधा घंटा और रोक दिया गया। जयपुर कब पहुंचेगी, क...