एटा, नवम्बर 12 -- आस्था और समर्पण की एक अविश्वसनीय यात्रा इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए लखनऊ से निकले तीन युवाओं की दंडवत यात्रा बुधवार को एटा शहर पहुंची। लखनऊ के तीन युवा मित्र दीपक निवसी समर्थ नगर, सावन निवासी कटौली और अरविंद निवासी रानीपुर ने अपने गुरु प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए 17 अगस्त को लखनऊ के बुद्धेश्वर मंदिर से यह कठिन यात्रा शुरू की है। बता दे कि तीनों भक्त जमीन पर लेटकर हाथों को आगे फैलाकर और फिर उठकर आगे बढ़ते हैं। श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन 6 किलोमीटर की दंडवत यात्रा पूरी करने का लक्ष्य रखा है। यात्रा के दौरान दो युवा बारी-बारी से दंडवत करते हैं, जबकि तीसरा मित्र बाइक से आवश्यक सामान भोजन, वस्त्र, आदि लेकर उनके साथ चलता है। भक्त स्वयं भोजन बनाने की व्यवस्थ...