हाथरस, जून 17 -- पुलिस अभ्यर्थियों को लेकर लखनऊ गई थी हाथरस डिपो की 23 बसें अब लोकल व लंबे नियत रूटों पर संचालन होगा सामान्य हाथरस। हाथरस जिले से एक हजार के करीब अभ्यार्थी लखनऊ में होने वाले नियुक्त पत्र प्रमाण पत्र कार्यक्रम शामिल होने के लिए गए थे। इसके लिए हाथरस डिपो से 23 बसें लखनऊ गई थी। इस कारण दो दिन तक लोकल से लेकर लंबे रूटों पर बसों की कमी रही। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को इन बसों की वापसी हो गई। इससे यात्रियों को दूरी तय करने में राहत मिलेगी। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसें हैं। ये बसें लोकल व लंबे रूट पर संचालित होती हैं। रविवार को लखनऊ में पुलिस अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री की मौजूगी में नियुक्त पत्र का विरतण किया गया। हाथरस जिले से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब एक हजार अभ्यार्थी शा...