लखनऊ, अप्रैल 26 -- मड़ियांव पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदात करने वाले दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया। शनिवार को पकड़े गए आरोपितों के पास से करीब 12 लाख रुपये कीमत के 79 फोन बरामद हुए। लखनऊ से चोरी हुए फोन को आरोपित नेपाल में बेचते हैं। यह बात पूछताछ में सामने आई। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि मड़ियांव पुल रेलवे लाइन के पास से शनिवार सुबह दो संदिग्धों को पकड़ा गया। जिनकी पहचान अमीनाबाद मौलवीगंज निवासी मो. तारिक और बहराइच बाबागंज निवासी विपिन श्रीवास्तव के तौर पर हुई। आरोपितों के पास से 79 मोबाइल हैंडसेट विभिन्न कम्पनियों के मिले। पूछताछ में तारिक ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है, जबकि विपिन श्रीवास्तव टैक्सी ड्राइवर है। दोनों लोग मिल कर मोबाइल चोरी और उसे बेचने का काम करते हैं। नेपाल में मिलते है अच्छे दाम तारिक के मुताबिक अ...