लखीमपुरखीरी, मार्च 12 -- लखीमपुर। लखनऊ से अपर परियोजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को जिले के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने युवराजदत्त इंटर कॉलेज ओयल, गुरुनानक इंटर कॉलेज लखीमपुर, दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज लखीमपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर, धर्मसभा इंटर कॉलेज लखीमपुर, राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर सहित राजकीय इंटर कॉलेज में बने संकलन केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित जिले के मॉनिटरिंग सेल का भी निरीक्षण किया। जहां परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही थी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सचल टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे। अपर परियोजना निदेशक ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, अनुशासन और पारदर्शिता को लेकर आवश्यक...