लखनऊ, दिसम्बर 22 -- ट्रेन में सफर करना अब महंगा होगा। रेलवे ने यात्रियों के किराये में 10 से 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू कर दी जाएंगी। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 215 किलोमीटर से अधिक दूरी के सफर पर साधारण श्रेणी में एक पैसा प्रति किलोमीटर किराये की बढ़ोतरी की गई। लखनऊ से लंबी दूरी करने वालों पर शुक्रवार से बोझ बढ़ेगा। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अधिकतम किराया 10 से 15 रुपये, मुंबई का 25 से 30 रुपये तक, जम्मूतवी का 22 से 25 रुपये व चंडीगढ़ का किराया 11 से 13 रुपये तक बढ़ेगा। लखनऊ मेल की फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी व स्लीपर का किराया अभी क्रमश: 1970 रुपये, 1180 रुपये, 845 रुपये, 758 रुपये व 330 रुपये है। यह 26 दिसंबर से बढ़कर 1980, 1190, 855, 795 व 340 रुपये होने की ...