लखनऊ, दिसम्बर 23 -- घने कोहरे और कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) ने हवाई यातायात की कमर तोड़ दी है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) पर मंगलवार को उड़ानों का शेड्यूल पूरी तरह प्रभावित रहा। दिल्ली जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें निरस्त कर दी गईं, जबकि दम्माम और रियाद जैसी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 5 घंटे से अधिक की देरी से संचालित हुईं। कोहरे के कारण इंडिगो ने दिल्ली-लखनऊ मार्ग की अपनी दो महत्वपूर्ण उड़ानों को रद्द कर दिया, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इनमें 6ई 6488 दिल्ली-लखनऊ और 6ई 6489 लखनऊ-दिल्ली निरस्त रहीं। खाड़ी देशों से आने-जाने वाली उड़ानों पर मौसम का सबसे बुरा असर पड़ा है। दम्माम से आने वाली फ्लाइट 5 घंटे से ज्यादा लेट रही। लेट अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें दम्माम-लखनऊ एक्सवाई-896- 5:02 घंटे लेट लखनऊ-दम्माम ए...