लखनऊ, जुलाई 14 -- -विमानन कंपनी इंडिगो ने मार्च में रद्द 7 में से पांच फ्लाइटें बहाल कर दीं -15 जुलाई से अगस्त तक रनवे बंदी का समय सिर्फ चार घंटे रहेगा लखनऊ प्रमुख संवाददाता अमौसी स्थित एयरपोर्ट रनवे की बंदी का समय 16 जुलाई से और कम हो जाएगा। यह सिर्फ चार घंटे दिन में बंद रहेगा। उड़ानों का परिचालन 20 घंटे हो सकेगा। इसे देखते हुए एयरलाइंस अपनी उड़ानें बढ़ा रही हैं। कुल सात फ्लाइटें बढ़ाई जा रही हैं। इनमें ज्यादातर लखनऊ से दिल्ली और लखनऊ से मुम्बई की फ्लाइटें शामिल हैं। प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो अपनी पांच उड़ानें बढ़ा रही है। अभी नागपुर की फ्लाइट पर संशय बना हुआ है। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार इस फ्लाइट के दोबारा शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है, क्योंकि इस संबंध में सर्वे कराया गया है। इसके अलावा अन्य एयरलाइंस भी अपनी फ्लाइटों के फेरे बढ़ाने के ल...