कुशीनगर, जून 18 -- कुशीनगर। निज संवाददाता शहर के रामधाम विशुनपुरा विद्युत उपकेंद्र में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से बीते चार दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ था। विद्युत विभाग ने उपकेंद्र में नए ट्रांसफार्मर को स्थापित कर दिया। इससे शहर के एक चौथाई इलाके को देर शाम के बाद राहत मिल गई। प्रभावित क्षेत्रों में पांचवें दिन बिजली बहाल हो सकी है। हालांकि अब भी कुछ मोहल्लों में सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। बीते शुक्रवार को रामधाम विशुनपुरा विद्युत उपकेंद्र में लगा ट्रांसफार्मर खराब होने से शहर के एक चौथाई उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में बिना लाइट के गुजारना पड़ रहा था। हालांकि विभाग ने पडरौना, मनिकौरा आदि उपकेंद्रों से जोड़ कर प्रभावित इलाकों में कुछ घंटों के लिये आपूर्ति तो दे रही थी, लेकिन लो वोल्टेज और समय से बिजली नहीं मिलने से लोगों की समस्या ब...