लखनऊ, अप्रैल 24 -- आतंकी हमले के बाद पर्यटक वापस लौट रहे हैं। वहीं लखनऊ से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग कम हो गई है। हफ्ते भर पहले वेटिंग 150 तक पहुंच गई थी, जो अब मामूली रह गई है। कोलकाता जम्मूतवी के स्लीपर में 25, 26, 27 अप्रैल को 29, 51, 49 व थर्ड एसी में 30, 23, 20 वेटिंग है। अमरनाथ एक्सप्रेस कैंसिल है। बेगमपुरा में अगले तीन दिन स्लीपर व थर्ड एसी में 30 तक वेटिंग है। वहीं हिमगिरी एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग का आंकड़ा 50 के नीचे चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...