पीलीभीत, जुलाई 20 -- कोतवाली की ठेका चौकी प्रभारी एसआइ मनवीर सिंह ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 19 जुलाई को वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि नौगवां चौराहे की तरफ से चोरी की बाइक के साथ एक युवक आ रहा है। एकतानगर तिराहे के पास उक्त बाइक को पकड लिया। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम विकास गंगवार पुत्र अनिल गंगवार निवासी राजीव कॉलोनी बताया। आरोपी ने बताया कि उसने बाइक अपने मामा के बेटे के साथ मिलकर लखनऊ के आलमबाग से चोरी की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...