मथुरा, सितम्बर 12 -- मथुरा के एक निजी विश्वविद्यालय से एम फार्मा कर रही लखनऊ निवासी छात्रा से ऑटो चालक ने गुरुवार सुबह दुष्कर्म को अंजाम दिया। छात्रा लखनऊ स्थित घर से लौटकर यमुना एक्सप्रेस वे के वृंदावन कट पर उतरी थी और ऑटो बुक करके कॉलेज जा रही थी। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पांच घंटे के अंदर ही आरोपी ऑटो चालक को धर दबोचा। निशानदेही पर ऑटो बरामद करने जाते समय दरोगा की पिस्टल छीनकर उसने गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। जानकारीपुरम लखनऊ निवासी छात्रा मथुरा में छाता क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय से एम फार्मा कर रही है। बुधवार रात वह करीब 11 बजे लखनऊ से बस में सवार होकर एक्सप्रेस वे के वृंदावन कट पर सुबह करीब 5 बजे उतरी। वहां से उसने विश्वविद्यालय के लिए ऑटो बुक किया और चल दी। आरोप है कि ऑटो चालक दिनेश निवासी गा...