लखनऊ, अक्टूबर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। दिवाली और भैया दूज मनाने के बाद काम पर लौटने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ से चंडीगढ़ और दिल्ली की शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के लिए त्योहार स्पेशल पांच ट्रेनें गुरवार से चलाएगा। लखनऊ-शकूरबस्ती स्पेशल आज से लखनऊ से शकूरबस्ती स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन तीन दिन चलाई जाएगी। 04235 लखनऊ से 23, 25 और 27 अक्तूबर को 20.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी। यह ट्रेन शहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली होते हुए जाएगी। उधर से ट्रेन नंबर 04236 को शकूरबस्ती से लखनऊ के बीच 24, 26 और 28 अक्तूबर को चलाया जाएगा। यह शकूरबस्ती से 09.45 बजे चलकर उक्त रूट से होते हुए उसी दिन रात 20.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। आज चलेगी लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल लखनऊ-चडीगढ़-लखनऊ ...