मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 4 -- ठंड के मौसम में स्पेशल ट्रेनों के साथ ही रूटीन ट्रेनों का भी शेड्यूल बिगड़ गया है। लेटलतीफी इस कदर है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस को लखनऊ से गोरखपुर तक आने में 11 घंटे लग गए। ट्रेन की धीमी रफ्तार से परेशान यात्रियों का धैर्य सहजनवा में जवाब दे गया। कई नाराज यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए और लेटलतीफी पर विरोध जताया। शार्ट टर्मिनेट होने की वजह से मंगलवार शाम 4.30 बजे चारबाग से चलने वाली इंटरसिटी, गोमतीनगर से एक घंटे की देरी से चली। लेटलतीफी आगे और बढ़ती गई। हर छोटे-छोटे स्टेशनों पर रुकते हुए इंटरसिटी गोरखपुर रात 9.30 बजे की जगह भोर में 3 बजे पहुंची। परेशान यात्रियों ने गोरखपुर में भी जमकर गुस्सा उतारा। गोण्डा से गोरखपुर आ रहे शिवेन्द ने बताया कि रास्ते में कोहरा भी नहीं था ऐसे में इतनी ज्यादा लेटलतीफी समझ से परे है। इसस...