नई दिल्ली, जून 25 -- पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के कारण प्री-नॉन इंटरलॉक/नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण दो ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। लखनऊ से गोरखपुर और लखनऊ होकर जाने वाली 10 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ये ट्रेनें जरवल रोड और करनैलगंज रेलवे स्टेशन से होकर नहीं जाएंगी। चार जुलाई तक यह व्यवस्था रहेगी।इनका शार्ट टर्मिनेशन रहेगा -सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु से 30 जून को चलने सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु-गोमती नगर स्पेशल गोमती नगर के स्थान पर बनारस स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। बनारस-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी। - गोमती नगर से 04 जुलाई को चलने वाली गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु स्पेशल गोमती नगर के स्थान पर बनारस से चलाई जाएगी...