सीतापुर, अक्टूबर 4 -- सीतापुर। लखनऊ से ओला कैब बुक कराकर बदमाशों द्वारा चालक की हत्या के मामले को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। सीतापुर में मिले शव को लेकर परिजनों ने कहा कि बुकिंग के बाद 29 सितम्बर की रात को पत्नी से बात हुई जिसमें कहा कि दोस्त की पत्नी को लेने सीतापुर जा रहा हूं। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। फिर उसके शव मिलने की सूचना मिली। इस मामले में सीतापुर के साथ लखनऊ की पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। मूल रूप से उन्नाव के कस्बा बांगरमऊ मोहिद्दीनपुर निवासी किसान राधेलाल पाल का बेटा योगेश कार चालक था। वह कई साल से बुद्धेश्वर के वादरखेड़ा में पत्नी वंदना और परिवार के साथ रह रहा था। पिता के मुताबिक बेटे ने अपनी अर्टिगा कार ओला कंपनी से अटैच कर रखी थी। बुकिंग पर खुद जाता था। 29 सितंबर की शाम को बेटे को बुकिंग मिली। उस...