बरेली, जनवरी 15 -- लखनऊ से गाजियाबाद तक रेलवे स्टेशनों पर गांजा तस्करों की तलाश में दो दिनों से आरपीएफ-जीआरपी की टीमें लगी थीं। तस्कर लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर की सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर निकल गये। मुरादाबाद में आरपीएफ, जीआरपी की टीमों ने दो तस्कर दबोच लिये। उनके पास से ट्रॉली बैग में 54.810 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 2740500 आंकी गई हैं। मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी जेल भेज दिये गये। रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ और जीआरपी को पश्चिमी बंगाल से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी होने की सूचना मिली। बताया गया कि तस्कर ट्रेनों से निकलेंगे और पंजाब, जम्मू, दिल्ली जाएंगे। सोमवार रात से ही टीमें लगा दी गईं। लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद तक टीमें अलर्ट थीं। आशंका है कि तस्करों को कहीं से सूचना लीक हो गई। जो लखनऊ...