पीलीभीत, जुलाई 8 -- लखनऊ से पीलीभीत आते वक्त जिला पूर्ति अधिकारी की कार में सामने से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें डीएसओ और उनके एआरओ को चोट आई। घायलों को सीएचसी पर लाकर प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। घटनाक्रम की जानकारी यहां जिला प्रशासन को मिली है। दरअसल जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार और बीसलपुर तहसील के एआरओ मनोश कुमार शर्मा एक ही कार में लखनऊ की तरफ से पीलीभीत आ रहे थे। रास्ते में मुर्गी भरे ट्रक ने सामने से डीएसओ की कार को टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार को आंशिक चोटें आई है। एआरओ मनोज कुमार शर्मा को भी गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद वहां प्राथमिक उपचार किया गया। क्षतिग्र...