प्रयागराज, फरवरी 23 -- महाकुम्भ अद्भुत है। यहां असंख्य देवी देवता अलग-अलग रूप में अवतरित होकर आशीर्वाद देते हैं। यह विचार गायक कैलाश खेर ने भाजपा के सांसद संबित पात्रा के साथ रविवार को संगम स्नान करने के बाद कही। कलाग्राम में एक कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ से आए कैलाश ने कहा कि यहां पहुंचने में 10 घंटे लगे, लेकिन यह तो कुछ भी नहीं। हमारे पूर्वज तीर्थयात्रा पर पैदल जाते थे। तीर्थयात्रा पर जाने वालों को परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता था। यहां करोड़ों लोगों ने एक होकर संगम में डुबकी लगाई। यही तो सनातन का असल रूप है। संगम स्नान के बाद सांसद संबित पात्रा ने कहा कि मैंने उस संगम में स्नान किया, जहां 60 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई। जगन्नाथपुरी से यहां आया। यहां की आभा को कोई बयां नहीं कर सकता। इसे देखकर ही समझ सकेंगे। देश के प्रधानम...