लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ से जाने-आने 33 फ्लाइटें रविवार को भी रद्द कर दी गईं। नतीजतन 4000 यात्रियों को अपनी यात्रा रीशेड्यूल करनी पड़ी। आसपास के जिलों के यात्रियों को ऐन वक्त पर उड़ान रद्द होने की सूचना मिली। इससे उनकी यात्रा फंस गई। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमौसी से कुछ उड़ानें संचालित जरूर हुईं, लेकिन हालात बदतर ही रहे। बहुत से यात्री एयरपोर्ट स्थित एयरलाइंस के काउंटर पर चेकइन बैगेज के लिए भटकते रहे। गोरखपुर से तीन फ्लाइटें निरस्त हो गईं। आगरा और प्रयागराज में फ्लाइटें लेट जरूर हुईं लेकिन निरस्त होने की सूचना नहीं है। लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कई लोग होटल, टैक्सी और दोबारा टिकट के भारी खर्च से भी जूझ रहे हैं। यात्रियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए से तत्काल हस्तक्षेप की मांग क...