देवरिया, मई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। लखनऊ से आई चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को बनकटा के पचरुखिया पहुंचकर मंकीपाक्स रोगी के परिजनों का स्वास्थ्य की जानकारी ली। रोगी को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया है। इनके खाने पीने के सामान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रधान व एडीएओ पंचायत को सौंपी गई है। लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की डॉ. अंकुश शुक्ला, डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. अंकिता सिंह की तीन सदस्यीय टीम सुबह जिला मुख्यालय पहुंची। यहां से बीबीडी नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार से मिली। नोडल अधिकारी औरइपिडेमियोलाजिस्ट राजीव भूषण पाण्डेय, डाटा मैनेजर रविजीत सिंह व रैपिड रिस्पांस टीम को साथ लेकर तीनो चिकित्सक बनकटा क्षेत्र के पचरुखिया गांव पहुंचे। यहां पर मंकीपाक्स रोगी के बाहर बैरिकेट्...