प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- गौरा। लखनऊ की एक शोध संस्था की टीम ने रविवार को गौरा विकासखंड के गौरा पूरे बदल व बेहदौलकला गांव में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का जायजा लिया। टीम की सदस्य पुष्पा सिंह, आरती वर्मा, श्वेता सिंह, विधि वर्मा गौरा ब्लाक के गौरा पूरेबदल, बेहदौलकला गांव के पंचायत भवन पहुंचीं। यहां पर टीम ने ग्राम पंचायत स्वच्छता अभियान के खंड प्रेरक, ग्राम पंचायत सहायक, आशा आंगनबाड़ी से स्वच्छ भारत मिशन के गांव में कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली और फीडबैक तैयार किया। ग्राम प्रधानों के साथ ही ग्रामीणों से भी घर जाकर बात की। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान नाली की सफाई, कूड़ा कचरा केंद्रों पर घर से कूड़ा उठा कर ले जाने, सोख्ता गड्ढा सहित विभिन्न जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...