औरैया, अक्टूबर 30 -- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने गुरुवार को कस्बा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र कंचौसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां सामने आने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई और लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम के साथ डिप्टी सीएमओ व सहार सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश सिंह सचान भी मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र पर रजिस्टर, टीकाकरण रिकॉर्ड और दवा वितरण व्यवस्था की जांच की। इस दौरान रजिस्टर सही तरीके से मेंटेन न मिलने और शत प्रतिशत टीकाकरण न होने पर टीम ने गंभीर आपत्ति जताई। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर रश्मि वर्मा देरी से पहुंची, जिस पर डिप्टी सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के...