उन्नाव, दिसम्बर 2 -- उन्नाव। जिला अस्पताल उन्नाव में रोगी कल्याण समिति के खाते से करीब 19.98 लाख रुपये के गबन का मामला गहराता जा रहा है। मंगलवार को लखनऊ से पहुंचे जांच टीम के सदस्य ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की गहन जांच की। टीम ने न सिर्फ रिकॉर्ड चेक किए बल्कि संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ भी की। जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात जुराखन खेड़ा मोहल्ला निवासी विनय यादव को ट्रेजरी संबंधी काम का जिम्मा सौंपा गया था। विनय 18 मार्च से रहस्यमय तरीके से अनुपस्थित चल रहा है। उसके गायब होने के बाद जब तत्कालीन सीएमएस डॉ. आरए मिर्जा ने रोगी कल्याण समिति के बैंक खाते की जांच कराई तो बड़ा घोटाला सामने आया। अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक करीब 19,98,606 रुपये बैंक खाते में जमा न किए जाने की पुष्टि हुई। मामले की जानकारी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ...