लखनऊ, अक्टूबर 11 -- पर्यटन -अयोध्या दीपोत्सव के तहत एक दिवसीय यात्रा में आप भी बन सकते हिस्सा -राम की पैड़ी पर 26 लाख दीप, आतिशबाजी, लेजर शो और ड्रोन शो लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता इस बार अयोध्या दीपावली पर 26 लाख दीयों से जगमगाने को तैयार है। इस भव्य मौके पर पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए लखनऊ से अयोध्या तक एक दिवसीय विशेष यात्रा पैकेज की घोषणा की है। दीपोत्सव यात्रा की शुरुआत 19 अक्तूबर को सुबह 11 बजे गोमती होटल से अयोध्या के लिए रवाना होगी। यात्रा में दोपहर ढाई बजे भोजन के बाद तीन बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इस यात्रा का शुल्क 1500 रुपए प्रति व्यक्ति होगा जिसमें ट्रांसपोर्ट, स्थानीय गाइड, दिन-रात के भोजन, पानी की बोतल की व्यवस्था होगी। इच्छुक यात्री पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in पर कर सकते हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जय...