लखनऊ, सितम्बर 13 -- आलमबाग में रेलवे की वीजी कॉलोनी ग्राउंड में साइकिल चला रहे अर्जुन (12) सिंह और प्रद्युमन यादव (10) का गुरुवार दोपहर अपहरण हो गया। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने करीब 16 घंटों में उन्हें खीरी में गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपहर्ताओं ने शुक्रवार सुबह दोनों के पिता को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर कहा कि बच्चों की सलामती चाहते हो तो 10-10 लाख रुपये तैयार कर लो। समय-जगह बाद में बताई जाएगी कि कहां देना है? इस पर डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने पांच टीमें खोजबीन में लगा दीं। मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर अपहर्ताओं की लोकेशन दोपहर में लखीमपुर खीरी जिले में मिली। इसके बाद गोला के इंस्पेक्टर अम्बर सिंह को अलर्ट कर लखनऊ और लखीमपुर पुलिस की मदद से करीब 1...