लखनऊ, अक्टूबर 16 -- लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से पहले सहयोगी स्टाफ में अहम बदलाव और नियुक्तियाँ की हैं। न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को टीम का रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है, जबकि इंग्लैंड के प्रतिष्ठित काउंटी क्रिकेटर कार्ल डेनियल क्रो को स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया है। दोनों ही अनुभवी क्रिकेट विशेषज्ञ टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर और बॉलिंग कोच भरत अरुण के साथ मिलकर आगामी सीजन के लिए टीम की तैयारी और प्रदर्शन को और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। 35 वर्षीय केन विलियमसन अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने शानदार करियर में उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 9,276 रन बनाए हैं, जिनमें 33 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 173 एकदिवसीय मैचों में 49.2 के औसत औ...