नई दिल्ली, अगस्त 4 -- यूपी की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी समेत आसपास के जिलों में कहर जारी है। लखनऊ की कई कॉलोनियां पानी से गिर गई। नाले उफना गए। नीचले इलाके जलमग्न हो गए। वहीं सीतापुर के सिधौली क्षेत्र के गांव में बारिश के कारण घर के अंदर कच्ची दीवार, छप्पर सहित ढह गई। हादसे में छप्पर नीचे सो रही दो सगी बहनों 14 वर्षीय चांदनी व उसकी छोटी बहन 12 वर्षीय शिवांशी की मौत हो गई। वहीं, बच्चियों के पास में ही सो रहे नाना 60 वर्षीय रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच घायल को सीएचसी सिधौली भिजवाया। दरअसल, उत्तर प्रदेश में शनिवार से को अधिकांश जिलों में बारिश रही है। प्रदेश में पिछले दो दिनों से बारिश के चलते हुए हादसों और बाढ़ से 17 लोगों की मौतें हुई हैं। इनमें सबसे अधिक तीन कौशांबी, मीरजापुर, सुल्तानपुर में दो-दो,गाजी...