लखनऊ, अक्टूबर 17 -- लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन का संचालन अब पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा। टिकटिंग से लेकर सेफ्टी और मेंटीनेंस से लेकर टिकट चेकिंग तक, हर मोर्चा महिला रेलकर्मियों ने संभाल लिया है। शुक्रवार को 'अमृत संवाद कार्यक्रम के दौरान इस नई व्यवस्था का शुभारंभ डीआरएम गौरव अग्रवाल ने किया। इसके बाद स्टेशन की जिम्मेदारी फीता कटने के बाद महिलाओं को सौंपी। इसके साथ ही लखनऊ सिटी, पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) का पहला 'पिंक स्टेशन बन गया। महिला रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का सिटी रेलवे स्टेशन प्रदेश का भी पहला ऐसा स्टेशन बन गया है, जिसकी कमान पूरी तरह से महिला रेलकर्मियों के हाथ में सौंपी गई है। इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि सिटी स्टेशन का संचालन महिला रेलकर्मी बखूबी करेंगी, इसकी उन्हें पूरी उम्मीद है। ...