लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ सहित प्रदेश भर के खो-खो खिलाड़ियों पर धनवर्षा की तैयारी हो गई है। साथ ही प्रदेश में यूपी खो-खो लीग के आयोजन की घोषणा कर दी गई है। लखनऊ सहित अन्य दो शहरों में इस लीग के मुकाबले खेले जायेंगे। उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन के चेयरमैरन धमेंद्र सिंह ने आईपीएल के तर्ज पर यूपी खो-खो लीग के आयोजन की घोषणा की। इससे पहले यूपी खो-खो एसोसिएशन की विशेष बैठक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई। बैठक में चेयरमैन के साथ संघ की अध्यक्ष डॉ. सुधा रानी, महासचिव चंद्र भानु सिंह और सुनील भाटी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लीग का आयोजन 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी और उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन की देखरेख में किया जायेगा। अगले वर्ष अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मुकाबले खेले जायेंगे जबकि इसी ...