लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को साकार करने वाले उत्तर प्रदेश के नगरों और नागरिकों को 'स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25 के तहत मिले विभिन्न पुरस्कारों के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने बधाई दी है। पार्टी ने इसे पूरे प्रदेश का मान बढ़ाने वाली घटना बताया है। राष्ट्रीय लोकदल ने लखनऊ को मिले तृतीय श्रेणी तथा अन्य नगरों की उपलब्धियों पर राज्य सरकार, लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल, लखनऊ नगर निगम के कर्मठ अधिकारियों, कर्मचारियों और पूरे नगरवासियों को हार्दिक बधाई प्रेषित की है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने इसे गौरवपूर्ण अवसर बताते हुए कहा है कि यह सम्मान प्रदेश की जनता, नगर निकायों की मेहनत, जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व और सरकार के समर्पित प्रयासों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लखनऊ को मिला यह ...