रुडकी, नवम्बर 8 -- रुड़की शहर एवं आस-पास के क्षेत्रवासियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक और गर्व से भर देने वाला रहा। जब लखनऊ से सहारनपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया। भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार, वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर, डॉ अजय सुयाल, मनीष पाठक, रेलवे बोर्ड सदस्य प्रदीप कुमार, पूजा नंदा, अभिषेक चंद्रा, जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...