लखनऊ, दिसम्बर 8 -- लखनऊ-सहारनपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस आज से नियमित रूप से चलेगी। इस ट्रेन का संचालन लखनऊ से सोमवार और सहारनपुर से मंगलवार को नहीं किया जाएगा। लखनऊ में यह गोमतीनगर स्टेशन से चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 26504 लखनऊ -सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 09 दिसंबर को गोमतीनगर स्टेशन से 15:10 बजे प्रस्थान कर डालीगंज से 15:38 बजे, सीतापुर से 16:35 बजे, शाहजहांपुर से 18:10 बजे, बरेली जंक्शन से 19:07 बजे, मुरादाबाद से 20:40 बजे, नजीबाबाद से 21:56 बजे और रुड़की से 22:44 बजे छूटकर सहारनपुर 23:50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 26503 सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से सहारनपुर से 05:05 बजे प्रस्थान कर रुड़की से 05:42 बजे, नजीबाबाद से 06:27 बजे, मुरादाबाद से 08:05 बजे, बरेली जंक्शन से 09:42 बजे, शाहजहांपुर से 11:09 बजे, सी...