शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- गन्ना शोध परिषद के रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन बंद, सचिवालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी फोटो 22: गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर। फोटो 19-21::: तीनों सिंगल तस्वीरें हैं। -------- -400 से अधिक रिटायर्ड कर्मचारी हैं पूरे प्रदेश में -08 जगहों पर है गन्ना शोध परिषद की ईकाई ------ - शाहजहांपुर, गोरखपुर, गोला गोकर्णनाथ, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, घुघुलपुर, कटिया सादात के रिटायर्ड कर्मचारियों का आंदोलन का ऐलान - पहले मिलती थी पूरी पेंशन, गन्ना परिषद ने खुद को घाटे में बताकर दो साल पहले रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन घटाकर कर दी थी 40 प्रतिशत - अब पिछले दो महीने से पेंशन पूरी तरह से किया गया बंद, नाराज कर्मचारियों ने कहा- परिषद के इस फैसले से मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं ---- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। 113 साल पुराने उत्तर प्रद...