लखनऊ, फरवरी 3 -- योगी सरकार शहरों में लोगों की जरूरतों के आधार पर अब बड़ी आवासीय योजनाएं लाने के लिए विकास प्राधिकरणों को मदद करने जा रही है। इसके सरकार ने प्लान तैयार किया है। पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ जैसे शहरों में योजनाएं लाई जाएंगी। इसके लिए विकास प्राधिकरणों को भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव बनाते हुए शासन को उपलब्ध कराना होगा। जमीन मिलने की राह आसान होने पर शासन स्तर से विकास प्राधिकरणों को मदद दी जाएगी। प्रदेश के अधिकतर विकास प्राधिकरणों के पास भूमि बैंक समाप्त हो रहा है। आवास विभाग विकास प्राधिकरणों को जमीन लेने के लिए पैसे दे रहा है। इन पैसों को विकास प्राधिकरणों को योजनाओं से होने वाली आय से वापस करना होगा। अभी तक छोटी-छोटी योजनाओं के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। उच्च स्तर पर सहमति बनी है कि बड़े शहरों में अगर भूम...