लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, कानपुर, अयोध्या समेत सूबे के 9 एयरपोर्ट पर विजिटर पास पर रोक बढ़ गई है। रोक फिलहाल अगले निर्देशों तक के लिए बढ़ाई गई है। विजिटर पास या एंट्री टिकट के माध्यम से यात्री के परिवारीजन-रिश्तेदार टर्मिनल के भीतर एक निश्चित दूरी तक जाते हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने दिल्ली में धमाके के बाद रोक लगाई थी। इसे अब और आगे विस्तार देते हुए सुरक्षा जांच और सख्त कर दी गई है। बीसीएएस ने निर्देश दिए हैं कि चेकिंग में उनके अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराएंगे। यह निर्देश लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, हिंडन, आगरा और बरेली एयरपोर्ट के लिए है। बीसीएएस के निर्देशों में एयरपोर्ट परिसर के भीतर और बाहर निगरानी (सर्विलांस) बढ़ाने के लिए कहा गया है। विमान में बैठने से...