कानपुर, जून 24 -- कानपुर। कानपुर से आसपास जिलों में रोडवेज एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी। सबकुछ ठीकठाक रहा तो सितंबर मे यूपी रोडवेज कानपुर रीजन के बेड़े में 42 सीटर एसी ई-बसें शामिल होंगी। ये बसें प्रयागराज, रायबरेली, कन्नौज, लखनऊ और अयोध्या के रूटों पर चलेंगी। इसको लेकर रोडवेज प्रबंधन ने आरजी मोबिलिटी कंपनी, नई दिल्ली का करार भी हो गया है। अनुबंध पर चलने वाली इन बसों में रोडवेज की एसी बसों से कुछ किराया कम होगा पर इस पर फैसला बाद में होगा। रोडवेज बेड़े में 45 एसी ई-बसें शामिल होंगी। अभी रोडवेज कानपुर रीजन के बेड़े में 60 एसी बसें हैं। इनके शामिल होने के बाद संख्या 105 हो जाएगी। रोडवेज अफसरों ने यह बताया, ये बसें इंटरसिटी सेवा के रूप में चलेंगी। इसका मतलब ये बसें कई शहरों से होते हुए चलेंगी। इसका फायदा प्रारंभ और गंतव...