लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे 'अंतर-विभागीय डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट 2025 के पहले दिन लखनऊ सनराइजर्स और लखनऊ इंडियंस ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल टूर्नामेंट में भाग ले रही लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स, लखनऊ इंडियंस, लखनऊ सनराइजर्स एवं लखनऊ सुपर किंग्स के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया। उद्घाटन मैच लखनऊ सुपर किंग्स और लखनऊ सनराइजर्स में हुआ। लखनऊ सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 07 विकेट पर 148 रन बनाए। लखनऊ सनराइजर्स ने 12.4 ओवरों में 01 विकेट खोकर 149 रन बना कर 09 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ इंडियंस में हुआ। लखनऊ रॉयल चैलेंजर्...