प्रमुख संवाददाता, मई 29 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में सचिवालय में संस्थागत वित्त अनुभाग-35 के अनुभाग अधिकारी पंकज कुमार की बुधवार की हार्टअटैक से मौत हो गई। मौत से पहले चलती मीटिंग के दौरान उनकी तबियत खराब हुई थी। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुभाग अधिकारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि पंकज कुमार कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में प्रदेश भर के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफैंसिंग में भाग लेने के लिए एपीसी शाखा में गए थे। वहां पहले से एक अन्य मीटिंग चल रही थी तो वे एपीसी के कैम्प आफिस के बाहर पहले टहलते रहे फिर कैम्प आफिस में जाकर बैठ गए। अचानक ही...