लखनऊ, दिसम्बर 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शहर की कई सड़कों पर गुरुवार को जाम की स्थिति बनी रही। काफी देर तक वाहन फंसे रहे, एक से डेढ़ किमी की दूरी तय करने में लोगों को आधा से पौन घंटा लगा। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास,दुबग्गा, सीतापुर रोड, ग्रीन कॉरिडोर, शहीद पथ, कानपुर रोड, बुद्धापार्क रोड, मेडिकल कॉलेज रोड, डालीगंज विव मार्ग सहित हजरतगंज के आसपास जाम की स्थित बनी रही। बसंतकुंज योजना के सेक्टर जे स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक लोगों को ले जाने के लिए एक साथ जब सैंकड़ों बसें पहुंचने लगीं तब सुबह के समय सीतापुर रोड, आईआई रोड और दुबग्गा की तरफ जाम की स्थिति बनने लगी। इस इलाके में तैनात पुलिस और ट्रैफिक के अधिकारियों और उनकी टीम ने जाम की स्थिति को संभाला, जिससे ज्यादा देर तक इधर वाहन फंसे नहीं रहे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब एक साथ बस...