लखनऊ, सितम्बर 18 -- राज्य सरकार प्रदेश के दो बड़े शहरों लखनऊ व कानपुर में 10-10 मार्गों पर ई-बसें चलाने जा रही है। इसके लिए मार्गों की घोषणा कर दी गई है। निजी आपरेटरों के माध्यम से बसों को चलाया जाएगा। इसके लिए निजी आपरेटरों से आवेदन मांगे गए हैं। लखनऊ में चारबाग-बाराबंकी, कानपुर-एयरपोर्ट, आलमबाग-मोहनलालगंज, चौक-इंदिरानगर, हजरतगंज-मोहान रोड, चारबाग-माल एवेन्यू, चारबाग-दुर्गा मंदिर, हजरतगंज-अमौसी, इटौंजा-मलिहाबाद और चारबाग-काकोरी में बसें चलेंगी। कानपुर में रामादेवी-जाजमऊ, फलजोड़-रूपा, गोविंद नगर-अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन-नवीन मार्केट, कानपुर रेलवे स्टेशन-बर्रा वर्ल्ड बैंक, कानपुर रेलवे स्टेशन-किदवई नगर, कानपुर सेंट्रल स्टेशन-रावतपुर, कानपुर शहर-सुजाता नगर और कानपुर शहर-चकेरी तक बसें चलेंगी। नगर विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुत...