लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लखनऊ, अयोध्या, रामपुर व बागपत-बड़ौत में आवासीय योजनाएं लाने के लिए भूमि लेने पर 970 करोड़ रुपये विकास प्राधिकरणों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नए शहर प्रोत्साहन योजना में विकास प्राधिकरणों को यह पैसा दिया गया है। प्रमुख सचिव आवास पी गुरुप्रसाद ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। संबंधित विकास प्राधिकरणों को निर्देश दिया गया है कि तय योजनाओं के लिए इस पैसे से जमीन ली जाएगी, जिससे लोगों को जरूरत के आधार पर आवास उपलब्ध कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...