लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ व्यापार मंडल ने सरकार से जीएसटी 2.0 की खामियों को दूर करने की मांग की है। संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रमुख सचिव एम. देवराज से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में व्यापारियों को गलत ठहराया जा रहा है, जोकि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार के साथ हैं और पूरी ईमानदारी से काम करते हैं। उन्होंने अनब्रांडेड सामान पर जीएसटी की दर शून्य करने पर भी सवाल उठाया और कहा कि ऐसे में खुदरा व्यापारियों को कंपनियों से कोई क्रेडिट नोट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि वन ट्रेड वन टैक्स सिस्टम लागू किया जाए। एक ही दर वाले व्यापार के लिए केवल एक एचएसएन कोड रखा जाए। जीएसटी के नियमों में बार-बार बदलाव न किया जाए, ताकि व्यापारियों को परेशानी न हो। आईटीसी (इनपुट टैक्स क...