लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश समिति की बैठक कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई। इसमें सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, लूटा अध्यक्ष, अध्यक्ष और महामंत्री लुआक्टा समेत कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी शामिल हुए। लुआक्टा की ओर से बीते दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पोर्टल खोलने संबंधित पत्र भेजा गया था। जिस पर समिति ने चर्चा की है । जानकारी के मुताबिक बीएड अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हो गए हैं। इनके लिए जल्द ही एलयूआरएन पोर्टल खोला जाएगा। जबकि अन्य स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए शासन से वार्ता करने के बाद खोलने का आश्वासन दिया गया। प्रवक्ता प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव ने बताया कि एलयू से सम्बद्ध एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में स्थानांतरण के मामलों में जिन्...